बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र :सदन में पेश हुआ द्वितीय अनुपूरक बजट

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष-विपक्ष के सदस्यों से सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस  सत्र का जनसमस्याओं के निदान के लिए बेहतर उपयोग किया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र के लिए पीठासीन पदाधिकारियों का मनोनयन और कार्यमंत्रणा समिति का गठन किया।  इसके बाद अब स्पीकर के कमरे में ही कार्यमंत्रणा समिति की बैठक की जा रही है।

सत्र के पहले दिन विधान सचिव की ओर से पिछले सत्र से अब तक की अवधि में राज्यपाल से स्वीकृत विधेयकों की प्रति सभा पटल पर रखी। वहीं वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री की ओर से द्वितीय अनुपूरक बजट को पेश किया। इससे पहले स्पीकर ने बताया कि आज सत्र की समाप्ति के बाद कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी।

कार्य मंत्रणा समिति का गठन ऐसे  सरकारी विधेयकों के प्रक्रम और प्रक्रमों तथा ऐसे अन्य किसी कार्य पर चर्चा करने हेतु समय के आवंटन के संबंध में सिफारिश करती है, जिन्हें सभापति द्वारा सभा के नेता के परामर्श से समिति  को भेजे जाने का निर्देश दिया जाता है। इसमें सदस्यों की संख्या 15 होती है

  • report by Ananya Sahay

 

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र :सदन में पेश हुआ द्वितीय अनुपूरक बजट