बेगूसराय में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बेगूसराय पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी कर सील पैक करने वाली मशीन और रैपर बरामद किया है। बेगूसराय के मटिहानी थाना पुलिस ने चकोर गांव में छापेमारी की जहां विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया।

मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती को इस बात की सूचना मिली थी कि चकोर निवासी धाजो राय के बेटे दिनकर अपने घर में ही खुद से विदेशी शराब का निर्माण करता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दिनकर के घर में छापेमारी की जहां से सील पैक करने वाली एक मशीन, 431 पीस बोतल का ढक्कन, 75 पीस खाली बोतल, 15 लीटर स्प्रिट, 20 लीटर बना विदेशी शराब एवं शराब बनाने का रंग बरामद किया गया है।

शराब बनाने वाले दिनकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर हिमांशू ने बताया कि अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की । शराब बनाने वाले दिनकर के अलावा तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है। अन्य शराब के धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

तीन के खिलाफ एफआईआर दर्जबेगूसराय में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा