दानापुर भागलपुर इंटरसिटी में टीटी की पिटाई

 

बाढ़ ।दानापुर भागलपुर इंटरसिटी के एसी बोगी में तैनात टीटी दिनेश कुमार सिंह की बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद जीआरपी में तैनात दरोगा सुनील कुमार और पुलिसकर्मियों ने लात घूंसे से जमकर पिटाई कर दी।

यात्रियों के बचाने पर टीटी को छोड़ा गया। इस संबंध में पीड़ित टीटी दिनेश कुमार सिंह ने रेल पुलिस को लिखित को लिखित आवेदन देकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बर तरीके से पिटाई से यात्री भी अवाक रह गया। रेलकर्मी ने बताया कि उसने दारोगा से सीट के बारे में पूछताछ की इसके बाद गुस्से में आकर उसने हमला कर दिया ।

 

दानापुर भागलपुर इंटरसिटी में टीटी की पिटाईभागलपुर इंटरसिटी में टीटी की पिटाई