महाराष्ट्र CRISIS – शिंदे गुट के दीपक केसरकर का बड़ा दावा-हम फ्लोर टेस्ट को तैयार

MUMBAI 26.06.22 -महाराष्ट्र CRISIS- मुंबई से शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मोर्चा संभाला है वो लगातार मीडिया के सामने बागी विधायकों (Rebel MLAs) को धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं. वहीं इस बीच शिंदे (Eknath Shinde) खेमे के विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया है. केसरकर ने कहा अभी महाराष्ट्र के एक से दो विधायक और आएंगे और हमारे साथ जुड़ेंगे.

केसरकर ने आगे कहा, इन विधायकों के समर्थन और निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद हमारी संख्या 51 हो जाएगी. इसके बाद हम 3-4 दिनों में किसी निर्णय पर पहुंचेंगे जिसके बाद हम सीधे महाराष्ट्र वापस जाएंगे. दीपक केसरकर ने आगे बताया, शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक किसी भी समय महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले एकनाथ शिंदे समूह को मान्यता दी जानी चाहिए. हम किसी भी सूरत में महाविकास अघाड़ी सरकार के साथ नहीं जाएंगे.

Maharashtra crisisMaharashtra Newsshinde groupदीपक केसरक