रंगदारो के बढ़ते कहर-बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-रंगदारो के बढ़ते कहर के विरोध में बाढ़ एनटीपीसी लेबर गेट के सामने दिया धरना-बाढ़। बाढ़ एनटीपीसी थर्मल परियोजना में निजी कंपनियों की मनमानी, अवैध वसूली तथा रंगदारो की बढ़ती दखलंदाजी को लेकर हिंद मजदूर किसान पंचायत तथा एनटीपीसी संविदा कर्मी संघ द्वारा संरक्षक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया तथा महामंत्री राजू प्रसाद के नेतृत्व में लेबर गेट के पास धरना दिया गया ।मजदूर नेताओं ने बताया कि परियोजना में काम करने वाले श्रमिकों के साथ रंगदारो द्वारा रुपए नहीं दिए जाने पर मारपीट की घटनाएं बढ़ रही है ।ठेका मजदूर शोषण एवं दहशत के शिकार हैं। मनमाने तरीके से मजदूरों को नौकरी से निकाला जा रहा है । एनटीपीसी परियोजना के कार्मिक निदेशक और रंगदारो के साथ मिलीभगत है ।श्रमिक विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बाबत कई अधिकारियों के पास कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिया गया है। लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई है। उधर एनटीपीसी प्रबंधन मामले को लेकर टालमटोल कर रहा है। अधिकारी भी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।