राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर परिचर्चा का हुआ आयोजन पत्रकारों ने व्यवस्था पर किया प्रहार…

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर परिचर्चा का हुआ आयोजन

पत्रकारों ने व्यवस्था पर किया प्रहार…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट…
16/11/2021

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बक्सर के समहरणालय के सभा कक्ष में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया..जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे जिले भर के पत्रकार उपस्थित थे…हालांकि प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे अधिकारियों के न पंहुचने से पत्रकार नाराज भी दिखे…आयोजन को सम्बोधित करते हुऐ वरिय पत्रकार डा शशांक शेखर ने कड़े लहजे में अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के प्रति रवैये पर नाराजगी जाहिर की..उन्होंने साफ शब्दों में कहाँ की पत्रकारिता समाज का चौथा स्तभं है…और जरूरत है कि प्रशासन पत्रकारों को सम्मान दें..सिर्फ खबरों में छपनें और दिखने के लिऐ पत्रकारों का इस्तेमाल बंद हो..उन्होंने ने याद दिलाते हुऐ कहा कि जिलाधिकारी रमण कुमार के समय पत्रकार और अधिकारियों का सामन्जस्य बेहतर था लेकिन इन दिनों इस व्यवस्था में काफी कमी आयी है…उन्होंने कहा कि ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती..उपस्थित सभी पत्रकारों ने जिले के वरिय पत्रकार नयन दा को श्रद्धांजलि दी और मघुबनी के पत्रकार की हत्या पर शोक व्यक्त किया..।