रिश्तों की बदलती पहचान.. बेटा बना हैवान.. मां की लेली जान..

रिश्तों की बदलती पहचान..
बेटा बना हैवान.. मां की लेली जान..

सनकी पुत्र ने अपने मां को कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर मौत के घाट उतारा

पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

5/3/2022

बक्सर जिले के  सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव में गुरुवार की रात एक सनकी पुत्र ने खाने देने आई अपनी माँ को धारदार कुल्हाड़ी से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थाना की पुलिस मौके पर पहुँची, जहां आरोपित युवक ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. करीब दो घण्टे के कड़ी मुशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. साथ ही हत्या में प्रयोग कुल्हाड़ी को बरामद किया. वही पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. मृतक एकौना गांव के रहने वाले सोमारू गोड की पत्नी राधिका देवी बताई जाती है.जबकि गिरफ्तार युवक मृतक का पुत्र मृत्युंजय गोड बताया जाता है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात करीब दस बजे राधिका देवी अपने पुत्र मृत्युंजय गोड को खाना देने गई. जहां मृत्युंजय गोड अपनी माँ को देखते ही कुल्हाड़ी से उसके ऊपर वॉर करने लगा. अपने पुत्र को कुल्हाड़ी से वॉर करता देख वह चिल्लाने लगी. लेकिन जब तक उसकी आवाज कोई सुनता तब तक पुत्र मृत्युंजय गोड ने उसके चेहरे पर वार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद जब उसकी माँ जमीन पर गिरी तो उसने उसके गर्दन काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. राधिका देवी की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुँचे, लेकिन दरवाजा बंद था. लोगों ने खिड़की से देखा तो पाया कि मृत्युंजय गोड अपनी माँ राधिका देवी की हत्या कर दिया है. वही जब गांव के लोग उसे बोलने लगे तो वह कुल्हाड़ी से हमला करने लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सिमरी थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, जहां पुलिस ने दरवाजा खोलने की कोशिश किया तो अंदर से ही वह पुलिस पर हमला करने लगा. इसके बाद वह एक कमरे में जाकर अपने आप को बंद कर दिया. जब उसकी गतिविधि शांत हो गई तो पुलिस धीरे से अंदर घुसी. करीब दो घण्टे के कड़ी मुशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया. साथ ही हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद किया. वही पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के पति, उसके बेटों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत्युंजय गोड की मानसिक स्थिति ठीक नही है. उसकी पत्नी उसे छोड़ दिया है. तब से लेकर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही चल रही है. उसका इलाज भी चल रहा था. डुमराँव एसडीपीओ श्री राज ने बताया कि आरोपित की मानसिक स्थिति ठीक नही है. मामले की जांच की जा रही है. कई बिन्दुओ पर जांच की जा रही है.

BiharBuxarबेटा बना हैवानसिमरी थाना