रेलवे ट्रैक बना मौत का अड्डा-24घंटे में चार लोगों की गयी जान…

बक्सर पटना रेलखंड पर बढ़ गयी है दुर्घटनाऐं.

रेलवे ट्रैक बना मौत-बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट-3/6/2022-दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के रघुनाथपुर और बक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच पिछले दो दिनों में चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मरने वालों में एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को जहां अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी वहीं, गुरुवार की सुबह रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि आज ही हुई दूसरी घटना में परासिया के समीप एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने ट्रेन से कटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
रेलवे ट्रैक बना मौत-घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि बुधवार को इसी रेलखंड पर अलग-अलग हादसों में दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी वहीं, गुरुवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई. इसी बीच यह सूचना मिली कि परसिया के समीप अवध बिहारी नामक एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुबह में घर से निकले थे इसी बीच सूचना आई कि ट्रेन से कट गए हैं. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही है.

रेलवे ट्रैक बना मौतरेलवे ट्रैक बना मौत का अड्डा-24घंटे में चार लोगों की गयी जान...