लुटेरी दुल्हन ने हड़पे विवाह के नाम पर दो लाख रुपए

इंडिया सिटी लाइव (Jodhpur)19.07.21: जोधपुर में एक युवक की दो बच्चों की मां से शादी करवाने और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. अब पीड़ित युवक जोधपुर के महामंदिर निवासी प्रदीप दवे ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर के समक्ष परिवाद पेश कर बताया कि परिवादी की मां को बताया था कि वह रुपए लेकर विवाह करवाता है. कई विवाह करवा चुका है. विवाह करवाने में उसकी पेट है, बातचीत करने पर कैलाश द्वारा 2 लाख लेकर विवाह करवाने की बात कही. विवाह में लगने वाला खर्च अलग से बताया. बाद में मोबाइल पर मार्फत फोटो भी भिजवाया. जिसके बाद कैलाश पर भरोसा करके कैलाश को जोधपुर में 2 लाख दिए.

परिवादी उसके माता-पिता अन्य रिश्तेदार जोधपुर से दिल्ली होकर मेरठ पहुंचे. जहां अधिवक्ता मोहम्मद खालिद के चेंबर में विवाह नामा और मैरिज सर्टिफिकेट का दस्तावेज बनाया गया. विवाह की संपूर्ण कार्यवाही अधिवक्ता के कार्यालय में संपन्न हुई. अधिवक्ता द्वारा कोविड-19 का बोलकर न्यायालय परिसर में विवाह संबंधित औपचारिकताओं पर रोक लगा होना बताकर चेंबर में ही मांग भरवा कर मंगलसूत्र पहना कर सर्टिफिकेट जारी कर 11 हजार लेकर परिवादी को रवाना कर दिया. जहां से परिवादी तथाकथित पत्नी को लेकर जोधपुर पहुंचा, जहां एक होटल में रात्रि विश्राम किया. 

सुबह उठने पर तथाकथित बहू नाटक करने लगी. रोने-धोने लगी .उसने बताया कि वह शादीशुदा है. उसके दो बच्चे हैं. उसको घर जाने दिया जाए नहीं तो वह आत्महत्या (Suicide) कर लेगी. तब परिवादी के माता-पिता ने रिश्तेदारों से बात की कैलाश दवे से भी बात की. जो 17 जुलाई 2021 को जोधपुर पहुंचा, जहां पर कैलाश ने 2 लाख वापस देने का कहा और अनु को अपने साथ भेजने की बात कही. 

परिवादी द्वारा कैलाश दवे ने लुटेरी दुल्हन अनु देवी, दलाल दीवान मीना दवे, मोहम्मद खालिद एडवोकेट राधा, शांति ,बॉबी एवं प्रकरण में सम्मिलित अन्य अभियुक्तगण के विरुद्ध न्यायालय में एडवोकेट रुचि परिहार, कांता राजपुरोहित के मार्फत परिवाद प्रस्तुत किया है, जिसमें न्यायालय ने आगामी तारीख दिनांक 19 जुलाई 2021 को नियत की है.

jodhpurधोखाधड़ीलुटेरी दुल्हन