वज्रपात की चपेट में आने से बेहोश हुईं दो छात्राएं

मुंगेर में धरहरा प्रखंड के +2 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पचरूखी में अफरा-तफरी मच गई जब दो छात्राएं स्कूल परिसर में बेहोश होकर गिर गईं। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब ठीक है।

मामला मुंगेर के धरहरा प्रखण्ड स्थित इटावा पंचायत प्लस टू विद्यालय की है, जहां दो छात्र आकाशीय बिजली के चपेट में आने से बेहोश हो गईं। दोनों को इलाज के लिए धरहरा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों की पहचान राकेश मंडल की बेटी सोनम कुमारी और अवधेश पाठक की बेटी समीक्षा कुमारी के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों 9वीं की छात्रा हैं और स्कूल से लंच करने के लिए अपने घर जा रही थीं, तभी ठनका गिरा और दोनों बेहोश हो गईं। डॉक्टरों के अनुसार दो छात्राएं ठनका के झटका से बेहोश हो गई थीं। दोनों छात्राओं का इलाज किया गया है। अब खतरा से बाहर हैं।

 

वज्रपात की चपेट में आने से बेहोश हुईं दो छात्राएं