इंडिया सिटी लाइव (पटना)10दिसम्बर: आज राजधानी पटना में विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर कई कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। इसी सिलसिले में पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति की ओर से पटना में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के बिहार स्टेट बोर्ड के एच•आर•डी डिपार्टमेंट की पूरी टीम ने कांटी फ़ैक्टरी रोड,बहादुरपुर पटना के पास ज़रूरतमंद छोटे बच्चों के बीच पठन पाठन सामग्री और लेखन सामग्री का वितरण किया। समिति की ओर से बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी गई और बच्चों को बिस्किट के पैकेट गिफ्ट के रूप में दिए गए।
विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति की ओर से राकेश कुमार, राकेश शर्मा, निर्मल शर्मा, अमरेश अग्रवाल, धर्मराज, रवि अग्रवाल ऐवम अन्य सदस्यों ने मानवाधिकारों की रक्षा के लिएसंकल्प लिए और समाज सेवा के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।