संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी मां को बांस से पीट-पीटकर हत्या

पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। जहां कलयुगी बेटे की करतूत सामने आयी है। जिस मां ने अपने बेटे को नौ महीने कोख में रखा और जन्म के बाद उसे पाल-पोसकर बड़ा किया। अब उसी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। उसे पीट-पीट कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार किया है।

पूर्णिया जिले के गुलाबबाग अंतर्गत हांसदा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। जहां जानकारी के अनुसार संपत्ति के विवाद में यह घटना घटी है। युवक के सिर संपत्ति के विवाद में इस कदर खून सवार हुआ कि उसे थोड़ा भी इस बात का ख्याल नहीं रहा कि वो जिसपर प्रहार कर रहा है वो उसकी मां है। इतना ही नहीं, वही बेटा सभी बच्चों में अपनी मां को दुलारा भी था। लेकिन सनकी बेटे ने अपनी मां को बांस से पीट-पीट कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को बांस से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित हांसदा रोड के मुंशीबाड़ी में हुई। मृतक महिला की पहचान दिवंगत भोक्ता उड़ाऊ की पत्नी भादो देवी (66 वर्ष) के रूप में की गयी है। सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

आरोपी पुत्र का नाम हरिश्चंद्र मिंज (30 वर्ष) बताया गया है। घटना के संबंध में मृतका के बड़े पुत्र जितेंद्र मिंज ने बताया कि घर पर उसकी मां और हरिश्चंद्र के अलावा कोई नहीं था। हरिश्चंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा था। संपत्ति को लेकर उसकी मां से कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर उसने मां को आंगन में रखे बांस से पीट-पीटकर मार डाला। जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां का शव फर्श पर पड़ा है। तब उसका आरोपी भाई घर पर ही मौजूद था. उसने बताया कि वह दो भाई में बड़ा है और मझले भाई की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। उसने बताया कि उसकी मां का आरोपी भाई हरिश्चंद्र मिंज अत्यंत दुलारा बेटा था, बावजूद इसके उसने उसकी हत्या कर दी।

संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी मां को बांस से पीट-पीटकर हत्या