सम्राट चौधरी ने कहा – भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से शराबबंदी के पक्ष में है

बिहार बीजेपी के प्रदेश  अध्यक्ष  सम्राट चौधरी ने कहा कि- नहीं,  भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से शराबबंदी के पक्ष में है और बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी। इससे पहले जीतनराम मांझी ने कहा था कि – उनकी सरकार बनेगी तो शराबबंदी कानून खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद अब जवाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, नहीं नहीं पूर्ण रुप से भाजपा शराबबंदी के पक्ष में हैं।

जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार और मद्य निषेध विभाग के तरफ से यह दावा किया जाता है कि शराबबंदी सफल है इनको नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए लेकिन हकीकत यह है कि शराबबंदी के मामले में जो बंदी है उसमें 80% दलित लोग हैं जो एक पैग पिकर शाम में घर जाता है। वैसे लोगों को इन्होंने बंद कर रखा है।

माझी ने कहा कि 500 कमाने वाले 2000 और 3000 कहां से देगा इसी वजह से वह जेल चला जाता है। आपका यह शराबबंदी कानून कहीं से सही ही नहीं है यदि मेरी सरकार आएगी तो हम लोग या तो गुजरात के तर्ज पर इस कानून को लागू करेंगे या यूं ही खुला छोड़ देंगे। पहले से तो बिहार में शराब चालू था ही ना।

पांचों राज्य में बीजेपी का विजय होगा और बिहार में कुछ ऐसी पार्टियां हैं, जिनका खाता भी नहीं खुलेगा। लेकिन वह लोग बहुत उत्साहित हैं। इन लोगों को उत्साहित होने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है।

कांग्रेस और लालू यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू यादव को जिस पार्टी ने जेल भेजवाया उस पार्टी के साथ सरकार चला रहे हैं। जिसने यह कह दिया की लालू यादव कभी मुखिया नहीं बन सकते उनके कृपा पर आज वह चल रहे हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू यादव को जेल पहुंचाने वाले कांग्रेस पार्टी, सजा कराने वाले कांग्रेस पार्टी, एविडेंस फाड़ने वाले कांग्रेस पार्टी। जब इनको शर्म नहीं लगता इंडी गठबंधन में जाने से तो हम क्या कह सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से शराबबंदी के पक्ष में हैसम्राट चौधरी ने कहा कि- नहीं