इंडिया सिटी लाइव (पटना) कोरोना संकट अभी टला भी नहीं है कि अभिभावकों के सामने बड़ी समस्या आने वाली है । अभिभावकों के लिए ये बुरी खबर है कि उनके बच्चों के स्कूलों की फीस माफ नहीं होने वाली है। सारे प्राइवेट स्कूल वाले इसके लिए पूरी योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्राइवेट स्कूल चलाने वाले ऐसी तैयारी कर रहे हैं कि न तो छात्र स्कूल बदल पाएंगे और ना ही स्कूलों की शर्तों से भाग पाएंगे। बताया जा रहा है कि मार्च तक स्थिति नियंत्रण में रही तो फिजिकल एग्जाम कराकर भी बकाया पैसा वसूलने की तैयारी हो रही है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इसको लेकर बैठक भी कर चुकी है। स्कूल खुलने के बाद जैसे ही क्लास शुरू होंगे अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जाएगा। स्कूल प्रबंधनों से जो बातचीत हुई है उसके अनुसार बकाया फीस को लेकर कई योजनाओं पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन बकाया फीस को लेकर ऑन लाइन एग्जाम का रिजलट रोकने की भी तैयारी कर रहा है।प्राइवेट स्कूल इतनी सुविधा दे सकते हैं कि फीस की राशि को किश्तों में जमा करने की अनुमति दे सकती है। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल का कहना है कि स्कूल बकाया फीस की मांग कर रहे हैं लेकिन अभिभावक ध्यान नहीं दे रहे। उधर अभिभावकों का कहना है कि जब स्कूल चले ही नहीं तो फीस किस बात की दी जाए।