हाजीपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां हाजीपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर 86 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ थाना अध्यक्ष साकेत कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार तस्करों में एक कोच अटेंडेंट भी शामिल है जो त्रिपुरा से गांजा लेकर हाजीपुर डिलीवरी के लिए आया था। अब जीआरपी ने सभी तस्करों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।
हाजीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने 86 किलो गांजा के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई आरपीएफ थाना अध्यक्ष साकेत कुमार के नेतृत्व में की गई है। कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर हाजीपुर स्टेशन पहुंच रहे हैं।
सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से आरपीएफ ने 86 किलो गांजा के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्कर नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक वार्ड नंबर 14 निवासी स्वर्गीय जलाल साहनी के 38 वर्ष के पुत्र लखेनदर सहनी, सारन जिला के आनंदपुर निवासी स्वर्गीय सुनील पासवान के 25 वर्षीय पुत्र राजकुमार, राघोपुर थाना के फतेहपुर निवासी ललन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र भूपेश कुमार एवं कोंच अटेंडेंट असम के धोबटी जिला के अमदरूल हक के पुत्र अब्दुल मुतालीब बताया गया है। पकड़े गए कोच अटेंडेंट कुरियर जबकि तीन अन्य व्यक्ति रिसिवर बताया गया है।
मामले को लेकर आरपीएफ थाना अध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से 86 किलो गांजा के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया अब्दुल मुतालीब कोच अटेंडेंट बताया गया है। साकेत कुमार ने बताया कि कोच अटेंडेंट त्रिपुरा से गांजा लेकर हाजीपुर डिलीवरी के लिए आया था।