100 बच्चों की माँ , 73 घंटे का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली मदर इंडिया ने बाबा बागेश्वर को पेंटिंग भेंट कर लिया आशीर्वाद*

*100 बच्चों की माँ , 73 घंटे का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली मदर इंडिया ने बाबा बागेश्वर को पेंटिंग भेंट कर लिया आशीर्वाद*

 

26 साल से 100 से जयादा बेसहारा बच्चों को अपनी सुरमन संस्थान के जरिये पालने वाली मदर इंडिया के नाम से जानी जाने वाली दीदी मनन चतुर्वेदी ने सनातन की अलख जगाने वाले विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलकर उन्हें अपनी हाथ से बनाई हुई पेंटिंग भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। और महाराजजी से कहा कि जिस तरह से आप देश की गरीब बेटी का सहारा बन कर उनका विवाह करवाते हैं ताकि किसी भी भारत की गरीब बेटी के आँखों में आंसू न हो, वैसे ही भारत में कोई अनाथ बच्चा अनाथ न बना रहे उन्हें सुरमन संस्थान की शरण मिले, इस अवसर पर बॉलीवुड एक्टर टीटू वर्मा ने भी मनन चुतर्वेदी जी के साथ बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया टीटू वर्मा भी लगभग 15 सालो से सामाजिक कार्य से जुड़े रहे हैं और जयपुर प्रवास के दौरान सुरमं संस्था में अपनी सेवा देते रहे हैं, उनके द्वारा दी गयी पेंटिंग को सरकार ने बड़े गौर से देखा और उन्हें उस पेंटिंग में नज़र आया कि हम अपने मकसद में अवश्य सफल होंग। मनन चतुर्वेदी जयपुर कि वैशाली नगर की है। सुरमन संस्था में 104 बच्चे मनन दीदी को माँ कहकर बुलाते हैं। मनन चतुर्वेदी एक बहुत अच्छी आर्टिस्ट भी हैं उनके द्वारा बनाई गयी पेंटिंग की बिक्री से वह अपने बच्चो का पालन पोषण करती हैं। 73 घंटे लगातार पेंटिंग बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम पर हैं। बहुत जल्दी उनका इवेंट मुंबई में होने जा रहा है।

100 बच्चों की माँ73 घंटे का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली मदर इंडिया ने बाबा बागेश्वर को पेंटिंग भेंट कर लिया आशीर्वाद*
Comments (0)
Add Comment