11 दिन से हड़ताल पर बैठे दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल कर दी खत्म

 कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप -हत्या के मामले को लेकर पिछले 11 दिन से हड़ताल पर बैठे दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान सीजेआई ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा। सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद दिल्ली AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल को खत्म करने का एलान कर दिया है।

कोलकाता के आऱजी कर अस्पताल में बीते 9 अगस्त को महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी। महिला डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले को लेकर पूरे देश में डॉक्टरों ने आंदोलन शुरू कर दिया था। पिछले 11 दिन से विभिन्न राज्यों में ओपीडी सेवा बाधित थी। इस बीच मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की।

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ समेत तीन जजों के पीछ ने मामले की सुनवाई शुरू की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ साथ अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल उठाए। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से कहा था कि वह काम पर लौट जाएं, न्याय और चिकित्सा को रोका नहीं जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट से आश्वासन मिलने के बाद दिल्ली एम्स के रेडिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल को खत्म कर दिया है।

 

11 दिन से हड़ताल पर बैठे दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल कर दी खत्म