फीता…अधिकारियों ने बजाई ताली….
जिविका की बहने खिलाऐंगी…समहरणालय में भोजन की थाली…
बिहार का पहला समहरणालय.. जहाँ खुला ..दीदी की रसोई…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट
26/11/2021
बक्सर- जीविका दीदियाँ सिर्फ रोटी बनाने में ही नहीं बल्कि रोटी कमाने की ओर भी अग्रसर हैं l स्वरोजगार के अन्य माध्यमों के साथ ही अब दीदी की रसोई के माध्यम से भी आर्थिक रूप से सशक्त तो हो ही रही हैं लोगों को भी घर जैसा शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन परोस रही हैं l इसी की एक कड़ी के रूप में समाहरणालय परिसर, बक्सर में भी जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई का शुभारंभ हुआ । दीदी की रसोई का उद्घाटन श्री अमन समीर , जिला पदाधिकारी, बक्सर ने किया l जिला पदाधिकारी महोदय का स्वागत ग्राम सगठन की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला देवी ने पौधा भेंट कर किया l इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि ने कहा कि सदर अस्पताल, बक्सर एवं अनुमंडलीय अस्पताल, डुमराव में जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की रसोई की सफलता एवं बेहतर प्रबंधन को देखते हुए समाहरणालय परिसर में भी दीदी की रसोई शुरू की गई है । बक्सर समाहरणालय राज्य का पहला परिसर है जहाँ दीदी की रसोई का शुभारंभ किया गया है l इससे पहले राज्य के अस्पतालों में दीदी की रसोई जीविका दीदियों द्वारा संचालित है l दीदी की रसोई, बक्सर में हिम्मत जीविका महिला ग्राम संगठन, पाण्डेय पट्टी, बक्सर द्वारा संचालित किया जा रहा है l
अरुण कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक, बक्सर ने बताया कि खाना एवं नाश्ता बनाने में निपुण जीविका दीदियों का दीदी की रसोई के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया है l कार्यक्रम में सबसे अहम बात यह रही कि सभी अधिकारियों के उपस्थिति में जिलाधिकारी अमन समीर ने.. ने एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के हाथों इस किचन का विधिवत उद्घाटन कराया और..समाज में सभी स्तर के लोगों के योगदान के साथ मनावता कि अद्भुत मिसाल पेश की..।