इंडिया सिटी लाइव 28 जनवरी : धान बिक्री की अवधि 21 फरवरी तक बढ़ा दी है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजेंद्र यादव ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अब सरकार के स्तर पर किसानों से धान की खरीदारी 21 फरवरी तक की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या व उनकी मांग को देखते हुए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है.
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया कि धान में नमी जैसी कई बाते सामने आ रहीं थी लिहाजा 21 दिनों का एक्सटेंशन दिया गया है. इसके लिए सभी जिलों के DM को कह दिया गया है कि आज और कल, यानी 29 जनवरी तक दो दिनों में पूरी समीक्षा कर लें. बता दें कि धान अधिप्राप्ति की तिथि 31 जनवरी को खत्म हो रही थी. गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा 45 लाख मिट्रिक टन धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है.
बता दें कि गुरुवार को पटना के एक अने मार्ग स्थित सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें यह फैसला लिया गया. इस बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजेंद्र यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विभागीय सचिव विनय कुमार, SFC MD समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.