बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
21 ओवरलोडेड राख लदे वाहन पर किया गया 13 लाख जुर्माना
बाढ़। बाढ़ एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट से राख ढोने वाले ओवरलोडेड हाईवा ट्रकों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया ।इसके तहत 12 लाख 78 हजार रुपए का जुर्माना 21 ओवरलोडेड हाईवा पर लगाया गया। ज्ञात हो कि बेलछी के एकडंगा गांव के लोगों ने ओवरलोडेड और बिना तिरपाल के परिवहन करने वाले हाईवा ट्रकों को विरोध करते हुए रोक दिया था ।बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अमरदीप और परिवहन पदाधिकारियों के साथ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया ।एक हाईवा को छोड़कर चालक फरार हो गया जिसे थाने में लाया गया है।पुलिस की इस कार्रवाई से हडकंप मच गया है।