गंगामहाआरती का हुआ आयोजन..
गंगातट पर बहु भक्ति की रसघार…
हजारों लोग हुऐ शामिल..
श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट का मनाया गया स्थापना दिवस..
एक घंटे चली संगीतमय आरती…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट
13/4/2022
जिलामुख्यालय बक्सर में श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर भव्य गंगामहाआरती की गयी।प्रत्येक वर्ष होने वाली इस महाआरती में लोग भक्ति रस में गोते लगाते दिखे..गंगा की कलकल करती धाराओं के बीचसंध्या बेला में गंगा पुजन एवं आरती की गयी..
वर्षों से चली आ रही इस गंगामहाआरती की शुरुआत वर्ष दो हजार दो में साकेतवासी संत श्री नारायण दासभक्तमाली जी के सान्निध्य में हुई थी जिसके बाद प्रत्येक वर्ष शुक्ल एकादशी के तिथि को स्थापना दिवस के अवसर पर गंगामहाआरती का आयोजन किया जाता है..
श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्थानीय रामरेखाधाट पर दैनिक रूप से गंगा आरती की जा रही है..वही देव दिपावली,गंगा दशहरा और शुक्ल एकादशी को विशेष महाआरती की जाती है..ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने बताया कि पुज्यनीय मामा जी के आदेशानुसार बक्सर में गंगा आरती का प्रत्येक वर्ष आयोजन हो रहा है और आगे भी इसे और बेहतर ढंग से करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर पर्यटन के विकास मिले ।
श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के सचिव अमित उपाध्याय ने सभी आये हुऐ श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
एक घंटे तक चलने वाली इस संगीतमय गंगा आरती मे लोग भक्ति रस में गोते लगाते रहे।आरती में ट्रस्ट के पप्पू राय ,धन जी सिंह, अमरनाथ पाण्डेय,धनन तिवारी के साथ नगर के प्रबुद्ध जन ,समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी मौजुद थे…