28 नवंबर को बापू सभागार में मनाया जायेगा लोजपा ( रामविलास) का 24वां जन्मदिन

लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) का 24वां जन्मदिन 28 नवंबर को बापू सभागार, गाँधी मैदान में मनाया जायेगा। 24 साल पहले सन 2000 में इसकी स्थापना रामविलास पासवान द्वारा की गयी थी. इसी दिन को स्थापना दिवस के रूप में बापू सभागार में मनाया जाने वाला है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुरे बिहार से लोजपा के नेता एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी के मध्य में पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ने का कार्य भी इस समारोह में किया जायेगा। साथ ही साथ पार्टी के मूल उद्देश्य- बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को भी आगे बडाहया जायेगा।
लोजपा के नेता संजय सिंह ने कहा कि पिछले 30-32 सालों में बिहार काफी पीछे हो गया है ऐसे में इस बिहार को आगे बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी हरसंभव प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी का जो विजन है उसे आगे बढ़ते रहना हैं। आज अपराधी किस तरह से बेलगाम होकर घूम रहे हैं उसी को लेकर हमलोग चर्चा कर रहे हैं।
इसलिए कुछ दिनों से जिस तरह मुजफ्फरपुर, लखीसराय और अन्य शहरों में अपराधी घटनाएं बढ़े हैं यह नीतीश सरकार के कानून व्यवस्था का पोल खोलता है। राज्य में अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं और उन्हें कहीं से भी पुलिस प्रसाशन का डर नहीं है। लेकिन, हमारी पार्टी कहीं भी किसी की भी कानून का हाथ में नहीं लेने देगा।

 

उधर, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लाजपा नेता संजय सिंह ने कहा कि हम लोग इसकी तैयारी कर रहे हैं हमारे पार्टी के नेता पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। हमारा संगठन पूरे प्रदेश के सभी सीटों पर मजबूत है और हम लोग हर तरफ से अपनी तैयारी कर रहे हैं। हम लोग अकेले लडे या हमारे गठबंधन के जो भी साथी चुनाव लड़ेंगे सब लोग एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए चुनाव जीतेंगे।

  • report by Ananya Sahay 
28 नवंबर को बापू सभागार में मनाया जायेगा लोजपा ( रामविलास) का 24वां जन्मदिन