देश में पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को त्योहारों के सीजन में महंगाई का जोरदार झटका लगा है। नवंबर महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। जिसका सीधा असर उनकी जेबों पर पड़ने वाला है हालांकि राहत की बात है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 103 रुपये महंगा हो गया है।
वंबर का महीना शुरू होने के साथ ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपये तक का इजाफा किया गया है। दिवाली और छठ से पहले गैस की कीमतों में ये बढ़ोतरी कॉमर्शियल यूजर्स की जेब पर भारी पड़ेगी।