खबर सहरसा से है, जहां सुबह युवक का शव फंदे से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन की है।
जानकारी के अनुसार, विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन के निवासी गजेन्द्र यादव के 16 वर्षीय बेटे राहुल कुमार का शव अपने ही घर में रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला है। परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने राहुल की हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के सभी बिंदूओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। युवक की हत्या हुई है या फिर उसने खुद मौत को गले लगा लिया है इसपर संशय की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की हत्या की गई है या उसने खुद आत्महत्या कर ली है।