जहानाबाद औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे के के पाठक,दरी पर बैठाकर ट्रेनिंग देने और लैब में कम कंप्यूटर होने पर नाराजगी जताई

बिहार में कल नए बाहर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया । केके पाठक जैसे ही मंच पर पहुंचे नवनियुक्त शिक्षकों ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने जब पाठक जी कहकर संबोधित किया तब भी नए बहाल टीचरों ने खूब तालियां बजाई। वही इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के समाप्त होते ही के पाठक एक बार फिर से औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।

दरअसल, के के पाठक गुरुवार शाम औचक निरीक्षण के लिए जहानाबाद पहुंचे। उन्होंने जहानाबाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने शिक्षकों को दरी पर बैठाकर ट्रेनिंग देने और लैब में कम कंप्यूटर होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीएम रिची पांडे को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र यहां पर 50 से अधिक कंप्यूटर लगाए जाएं और फर्नीचर की भी व्यवस्था की जाए।

जानकारी के अनुसार, के के पाठक गुरुवार शाम करीब आठ  बजे  निरीक्षण के लिए जहानाबाद के हुलासगंज पहुंच गए। निरीक्षण दौरान उन्होंने डीईओ रौशन आरा को प्रस्तावित डायट कॉलेज को एनसीटीई से मंजूरी दिलाने के लिए व्यवस्था सुधार और जरूरी कागजी प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया। के के पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रशिक्षुओं की संख्या को बढ़ाने और कॉलेज के खाली कमरों का इस्तेमाल आवासन के लिए करने का भी निर्देश दिया।

साथ ही डायट कॉलेज में चारदिवारी निर्माण और प्लास्टिक की थैली और गंदगी फैलाने की शिकायत पर केके पाठक ने मेस संचालक पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने भरोसा दिया कि शीघ्र ही चारदिवारी बन जाएगी।

जहानाबाद औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे के के पाठकदरी पर बैठाकर ट्रेनिंग देने और लैब में कम कंप्यूटर होने पर नाराजगी जताई