पटना के ज्ञान भवन में मनाया फोटो वीडियो एक्सपो 5. 0

गाँधी मैदान में स्थित ज्ञान भवन में मनाया गया फोटो वीडियो एक्सपो जहाँ बड़ी तादात में लोगो ने पहुंच कर उसकी शोभा बढ़ाई। एक्सपो का शुभ आरम्भ निकोन के प्रबंध निदेशक श्री सज्जन कुमार ने किया, मौके पर इसके आर्गेनाइजर श्री राकेश तिवारी जी ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की. यह कार्यक्रम तीन दिवसीय रहा जो की ३ सितम्बर से ५ सितम्बर तक चला। तरह तरह के फोटो, कैमरा और उपकरणों के स्टाल्स लगाए गए. साथ ही पटना रनवे वीक का आयोजन हुआ जहा मॉडल्स और डिजाइनर दोनों ने रैंप पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन अभिषेक त्रिपाठी जो की एक बहुत प्रसिद्ध ट्रवेलोगर है, ने आ कर लोगों को यात्रा का महत्व समझाया साथ ही युवा वर्ग को नया रास्ता भी दिखाया. अंत में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आईपीएस विकास वैभव जी तीसरे दिन एक्सपो में पधारे जिन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर व्यवस्थापक के रूप में श्री राकेश तिवारी जी के अलावा मो. मुद्दसिर सिद्की, फोटोग्राफर्स असोसिअशन, डॉ. गौतम कुमार, रचना सिंह एवं अन्य शामिल हुए. तिवारी जी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा की वे खुश है की एक्सपो को लोगों द्वारा इतना सराहा जा रहा साथ ही वे चाहेंगे की आगे भी ऐसा ही प्यार मिले और अगली बार और बेहतर रूप में एक्सपो को लोगों के सामने लाया जा सके.

पटना के ज्ञान भवन में मनाया फोटो वीडियो एक्सपो 5. 0