गोपालगंज में बालू का एक दर्जन ओवर लोडेड ट्रक जब्त, होगी कार्यवाही

बिहार के गोपालगंज जिले में बालू माफिया के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर यह विशेष संयुक्त अभियान आज भी चलाया गया। इसी क्रम में सदर एसडीएम, एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में थाना एवं जिला खनन पदाधिकारी और खनन टीम ने संयुक्त छापेमारी की।

छापेमारी टीम ने बंजारी मोड़ के पास से इस दौरान ओवर लोड बालू लदे कुल 12 ट्रकों को जब्त किया है। जब्त ट्रकों को थाने पर लाया गया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। जिसे लेकर बालू से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

 

गोपालगंज में बालू का एक दर्जन ओवर लोडेड ट्रक जब्तहोगी कार्यवाही