मोतिहारी में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, 40 लोग बुरी तरह झुलसे, 25 की हालत नाजुक

मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बड़ा हादसा हुआ है। खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से करीब 40 लोग झुलस गये हैं। बताया जाता है कि गैस सिलेंडर लिक होने के कारण अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते 40 लोग इस आग के चपेट में आ गये। घायलों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लगभग 25 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल 9 लोगों को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 6 लोगों को रक्सौल के डंकन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रामगढ़वा प्रखंड के पखनहिया गांव की है। मामले की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। छानबीन की जा रही है।

25 की हालत नाजुक40 लोग बुरी तरह झुलसेमोतिहारी में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग