शादी में छाया मातम का माहौल, गाने की फरमाइश करने पर DJ वालों ने पीट पीट कर ले ली जान

मुजफ्फरपुर में शादी की खुशियां अचानक गम में तब्दिल हो गयी। दरअसल बारात में एक युवक को गाने की फरमाइश करना भारी पड़ गया। गाने की फरमाइश करने वाले युवक से डीजे ट्रॉली के कलाकारों के साथ बकझक हो गयी। जिसके बाद युवक को ट्रॉली में बिठाकर डीजे वाले अपने साथ ले गये और फिर ट्रॉली में ही युवक की जमकर पिटाई कर दी।

युवक को इस तरह से पीटा गया की उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद डीजे ट्ऱ़ॉली के जितने भी कलाकार थे सभी मौके से फरार हो गये।

मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। जहां पारु थाना क्षेत्र के गधा हसन गांव में वीरेंद्र राय की बेटी की शादी थी। सरैया थाना क्षेत्र के राजा रामपुर गांव से बारात आई हुई थी।जब बारात में शामिल एक युवक ने गाने की फरमाइश कर दी तो डीजे कलाकार गुस्सा हो गये और इस दौरान युवक के साथ बकझक होने लगी। बारात में शामिल ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।

जिसके बाद बारात अच्छे से लगी और फिर सभी ने खाना भी खाया। अचानक डीजे कलाकारों ने जाते समय विवेक नामक युवक को ट्रॉली में अपने साथ ले गये जिसने गाने की फरमाइश की थी। ट्रॉली में उसे जबरन बैठा कर सभी भाग निकले और ट्रॉली के अंदर ही डीजे कलाकारों ने उसे इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया। युवक को बीच रास्ते में ही छोड़कर डीजे कलाकार वहां से भाग निकले।

परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। इस घटना से खुशी के माहौल अचानक गम में तब्दिल हो गया। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि पारु थाना क्षेत्र में देर रात एक शादी समारोह के दौरान गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया था,जिसकी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन डीजे ट्रॉली वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

गाने की फरमाइश करने पर DJ वालों ने पीट पीट कर ले ली जानशादी में छाया मातम का माहौल