अपराध का एक और मामला, चाकू से वार करने पर हुई एक शख्स की मौत

दरभंगा से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक युवक ने दो लोगों पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया है। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है। दूसरा शख्स अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है।आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

दरभंगा में धारदार कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। मामला जिले के अशोक पपेर मिल थाना क्षेत्र के अकराहा चौक पर बुधवार की देर शाम का है।  जहां दुकान पर खड़े एक चालीस वर्षीय शख्स को पीछे से एक युवक ने धारदार कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान एपीएम थानाक्षेत्र के सिरनियां गांव के 40 वर्षीय आसिफ के रूप में की गई है।

घटना को अंजाम देकर भाग रहे अकराहा उत्तरी के आरोपी महादेव सहनी ने रास्ते में आ रहे 57 वर्षीय शिवनंदन महतो पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर युवक भाग निकला। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची एपीएम थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने शव को अपने कब्जे में लिया। घायल शिवनंदन महतो को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।

इस घटना की सुचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि यहां एक सिम रिचार्ज का दुकान है। जहां पर ये ग्राहक के तौर पर आया था। दुकानदार एक अन्य ग्राहक में व्यस्त था उसी दौरान युवक ने हमला कर दिया। पीछे से कुल्हाड़ी से वार करने से शख्स वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई।

अपराध का एक और मामलाचाकू से वार करने पर हुई एक शख्स की मौत