ऑटो ड्राइवर पर चली लगातार 9 गोलियां

आपराधिक घटनाओं के बढ़ते क्रम में एक ताजा मामला राजधानी पटना के सटे इलाके से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है।

पटना सिटी के मेहंदीगंज में अपराधियों ने शुक्रवार को ऑटो चालक को गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने ऑटो चालक को बैक टू बैक 9 गोलियां मारी हैं। घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से आए अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई।

पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पैजावा स्थित देव पेट्रोलपंप के समीप बाइक सवार बदमाशों ने युवक को ताबड़तोड़ गोली मारी है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल क़याम हो गया है। फिलहाल इस घटना को लेकर आस – पास के लोगों में काफी चर्चा का बाजार तेज हो गया है कि, आखिर ये बाइक सवार बदमाश कौन थे और उनके इस हत्या के पीछे का मकसद क्या था ?

मृतक की पहचान मालसलामी क्षेत्र निवासी अजय कुमार उर्फ सोनू के रूप में की गई। यह मीठापुर मंडी सब्जी लाने अपने ऑटो से जा रहा था। उसी दौरान पेट्रोल पंप पर गाड़ी में ईंधन लेने के लिए रुका तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने इस पार लगातार गोलियों की बौछार कर डाली। अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर को 9 गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ऑटो ड्राइवर पर चली लगातार 9 गोलियां