बेटे को मारने आये बदमाशों ने की पिता की हत्या

भोजपुर से खबर आ रही है, जहां आपसी विवाद को लेकर एक डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड की है।

मृतक की पहचान तेतरिया गांव निवासी तेज नारायण सिंह के 40 वर्षीय बेटे डिग्री सिंह के रूप में हुई है। मृतक डिग्री सिंह बेटे का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को डिग्री सिंह अपने बेटे के साथ डेयरी फॉर्म पर सो रहा था, तभी हथियारबंद अपराधियों ने उसके बेटे के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान गोली बेटे की बजाए गोली उसके पिता को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी चंद्र प्रकाश ने कहा कि पूर्व के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों की घर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

बेटे को मारने आये बदमाशों ने की पिता की हत्या