बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पिछले छह दिनों से गंभीर रूप से बीमार है।परिणामस्वरूप वो किसी सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं। आज सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार भी नहीं आए। अब उनकी तबियत खराब होने को लेकर बिहार की राजनीति काफी गर्म हो गई है। सीएम के तबियत खराब होने को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ी बात कही है।
जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मिडिया हैंडल ट्विटर से एक्स करते हुए लिखा है कि- पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब है। उनको कुछ हुआ है या फिर सिर्फ उनके साथ राजनैतिक साजिश चल रही है? नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए जिससे पता चले कि उनकी स्थिती कैसी है?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पिछले चार-पांच दिनों से बीमार चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वायरल फीवर हुआ है, जिसके बाद से डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने कि सलाह दी है। डॉक्टर लगातार सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। बिहार सरकार के मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने बताया कि मुंगेर में कार्यक्रम के दौरान ही नीतीश जी को फीवर आया था, पिछले दिन-चार दिनों से बुखार है। डॉक्टरों के अनुसार वायरल फीवर है, दो-चार दिन में ठीक हो जाएगा। लेकिन, अभी तक कोई सुधार की सुचना निकल कर सामने नहीं आयी है।