जवाहर नवोदय के 14 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत

बिहार के मुंगेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हवेली खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद स्थित जवाहर नवोदय के 14 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुरे स्कूल परिसर में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। स्कूल प्रसाशन में भी इस घटना को लेकर चर्चा  काफी गर्म है।

रविवार की रात लगभग नौ बजे 450 बच्चों के साथ अनुष्का कुमारी, शालिनी कुमारी, आराध्या कुमारी, सौम्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, श्रावणी कुमारी, चांदनी कुमारी, सिमरन कुमारी, चांदनी कुमारी, जीशु कुमार, दीप्ति‍ कुमारी, आमिर खान सहित 14 बच्चों ने रात में रोटी और कावली चना की सब्जी के साथ दूध लिया था।

भोजन करने के बाद सभी सोने के लिए अपने-अपने कमरे में जा रहे थे। इस बीच तबीयत खराब होने लगी। कुछ को दस्त लग गए और पेट में दर्द होने लगा। आनन-फानन में तत्काल सभी बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया है।डॉ. कुमार ने बताया कि रात 9.45 के आसपास रमनकाबाद स्थित नवोदय विद्यालय से एक साथ 14 बच्चे आए। सभी की तबीयत खराब होने लगी। कुछ बच्चों को श्वांस लेने में परेशानी हो रही थी।

बच्चों को जरूरी दवाइयां, इंजेक्शन दिया गया। एक घंटे बाद बच्चे स्वस्थ्य होकर स्कूल चले गए। बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप का माहौल जरूर कायम हो गया है।

जवाहर नवोदय के 14 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत