नवादा में हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां 40 वर्षीय महिला को उसके ही पति, ससुर और भैसुर ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतका के बच्चों ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां की हत्या पापा, दादा और चाचा मिलकर कर दी है।
पूरा मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोतराईन गांव की है, जहां उमेश पासवान की पत्नी सुनैना देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप सुनैना के पति, ससुर और भैसुर पर लगा है। किस कारण से महिला की हत्या की गई है, इसपर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतका के बच्चों के आरोप पर पुलिस ने आरोपी ससुर और भैसुर को हिरासत में ले लिया है जबकि महिला का पति फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गयी है।