नालंदा में फ्लिपकार्ट के दफ़्तर में लूटपाट की कोशिश की गयी। विरोध करने पर बदमाशों ने वहां के स्टाफ़ के साथ मारपीट की । घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुछ नकाबपोश एक युवक की पिटाई कर रहा है।
मामला नालंदा के परबलपुर थाना क्षेत्र बाज़ार स्थित फ्लिपकार्ट दफ़्तर का है. जिसको लेकर पीड़ित फ्लिपकार्ट के कर्मी नीरज कुमार चौधरी ने थाने में लिखित शिकायत कर दर्ज कर सुरक्षा का गुहार लगायी है. नीरज कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार और शशि कुमार कुछ अन्य सहयोगियों के साथ दफ़्तर घुसे और लूटपाट करने का कोशिश की। मना करने पर मारपीट करने लगे और इस दौरान मोबाइल छिन लिया और जातिसूचक गाली दी। भीड़ उमड़ता देख जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।
घटना के संबंध में परबलपुर थानाध्यक्ष अबु तालिब अंसारी ने बताया कि बाइक की टक्कर को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी इसी बात को लेकर मारपीट हुई। लूटपाट की बात ग़लत है पुलिस आवेदन मिलने के बाद जांच कर रही है.
मुकेश यादव आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, उसपर पूर्व से कई मामले थाना में दर्ज है. ऐसे में पुलिस द्वारा अपराधियों का बचाव किया जाना अपराधियों की मंशा को बढ़ावा देना है. जबकि आज अहले सबह ऑफिस खुलने के बाद दोबारा फ्लिपकार्ट के दफ़्तर में घुसा था लेकिन जैसे ही पुलिस वैन को देखा वहां से भाग निकला.