अज्ञात अपराधियों ने एक विवाहिता की कर दी गोली मारकर हत्या

मधेपुरा से खबर है जहां अज्ञात अपराधियों ने एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी।  देर रात घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर महिला की जान ले ली और फरार हो गए। घटना भर्राही ओपी क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत नयानगर वार्ड एक की है। महिला अपने 6 साल के बेटे के साथ घर में सो रही थी।

मृतका की पहचान कॉलेज चौक निवासी मो. इस्लाम की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई। पूजा कुमारी नयानगर स्थित भाड़े के घर में अपने बेटे अमन कुमार के साथ सोई हुई थी। रात करीब दो बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने घर के दरवाजा को धक्का देकर तोड़ दिया और पूजा कुमारी के सीने में गोली दाग दी। इस दौरान बगल में सोए बच्चे के पैर में भी गोली लग गई।चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल के लोग जब तक दौड़ कर आते तब अपराधी घर के पीछे होकर फरार हो गये।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के बेटे अमन कुमार ने बताया कि दो नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मृतका का पति मो. इस्लाम पहले से शादीशुदा था, बावजूद उसने दूसरी शादी की थी। इस्लाम की पहली पत्नी कॉलेज चौक वार्ड-07 स्थित उसके घर पर रहती थी, जबकि दूसरी पत्नी मदनपुर पंचायत अंतर्गत नयानगर वार्ड एक में भाड़े के घर में रहती थी।

अज्ञात अपराधियों ने एक विवाहिता की कर दी गोली मारकर हत्या