शाह और नड्डा की नेताओं के साथ हुई बैठक , नीतीश को घेरने की शुरू तैयारी

जे लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां आज दिल्ली में विपक्षी दलों का महाजुटान होने जा रहा है तो वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बिहार के बड़े नेताओं की बैठक बुला ली। राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के आवास पर डिनर के साथ हुई इस बैठक में शाह और नड्डा ने 2024 में बिहार में महागठबंधन को धूल चटाने के लिए पार्टी के नेताओं को टास्क दे दिया है।

दिल्ली में मंगलवार को I.N.D.I.A की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बिहार में लालू-नीतीश और तेजस्वी समेत अन्य गठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। इस बड़ी बैठक में गठबंधन में शामिल सभी 28 दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। बैठक में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बनेगा।

लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां आज दिल्ली में विपक्षी दलों का महाजुटान होने जा रहा है तो वहीं इससे पहले बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बिहार के बड़े नेताओं की बैठक बुला ली। राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के आवास पर डिनर के साथ हुई इस बैठक में शाह और नड्डा ने 2024 में बिहार में महागठबंधन को धूल चटाने के लिए पार्टी के नेताओं को टास्क दे दिया है।

दिल्ली में मंगलवार को I.N.D.I.A की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बिहार में लालू-नीतीश और तेजस्वी समेत अन्य गठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बड़ी बैठक में गठबंधन में शामिल सभी 28 दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। बैठक में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बनेगा। इसके साथ ही साथ इंडी गठबंधन के संयोजक के नाम पर मुहर लगने के साथ साथ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय होने की संभावना जताई जा रही है लेकिन विपक्षी दलों की इस बैठक से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा ने सोमवार की देर शाम बिहार के सभी सांसदों के साथ बैठक की।

करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी के सांसदों से बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की फीडबैक लिया। इस दौरान शाह और जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को अपने क्षेत्र में अधिक समय बिताने, रणनीति और पकड़ मजबूत करने, पार्टी का प्रदर्शन बेहतर बनाने और जीत सुनिश्चित करने का टास्क दिया।

बैठक में शाह ने सांसदों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियां एकसाथ जुटने को कहा है। उन्होंने दोनों चुनावों की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया है। बैठक में शाह और नड्डा के अलावा नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, संजय मयूख, रविशंकर प्रसाद, विजय सिन्हा, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र और हरि सहनी भी मौजूद थे।

नीतीश को घेरने की शुरू तैयारीशाह और नड्डा की नेताओं के साथ हुई बैठक