इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस की मंगलवार को दिल्ली में बैठक बुलाई गई।इस बैठक से जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक़ इस बैठक में बिहार से शामिल हुए जदयू के नेता नीतीश कुमार ने जल्द से जल्द सीट शेयरिंग के मसले को फाइनल करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद अब जो खबरें निकल कर सामने आई है उसके मुतबिक अगले 10 से 15 दिनों में इस पर मुहर लग सकता है। इसके आलावा उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी पार्टी में अध्यक्ष का आना – जाना तो लगा रहता है। अगले कौन होंगे इसकी मुझे जानकारी नही है।
जदयू के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि- नीतीश कुमार कहीं भी किसी से भी नाराज नहीं है। इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव मैदान में आएगा और इसका रिजल्ट भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात है तो इसको लेकर यह तय हुआ है कि 15 से 20 दिनों में सीट का बंटवारा किया जा सकता है। इसके साथ ही बिहार के लिए जो उचित होगा यही उचित होगा।
इसके आलावा नीतीश और तेजस्वी के बीच अनबन की बातों को लेकर कहा कि ऐसी बात नहीं है। सबलोग साथ है और सरकार अच्छे से चल रही है। हमलोगों में कहीं कोई विवाद नहीं है। इसलिए इस सब चीज़ों पर बातचीत किया जाना कहीं से भी उचित नहीं है। झूठ का यह सब बोला जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि के के पाठक अच्छा काम कर रहे हैं तो मैं उनका समर्थन करता हूं। आज राज्य के अंदर हकीकत यह है कि के के पाठक को लेकर ग्रामीण जनता काफी खुश है और अब शिक्षा के स्तर भी पहले से अधिक बढ़ गया है। मैं पहले भी स्कूल जाया करता था और अभी जाता हूं तो पहले से अब की व्यवस्था सुदृढ़ीद हो गई है तो मैं तो के के पाठक के समर्थन में हूं। यह मुख्यमंत्री की देन है वो जो पदाधिकारी को जैसा आदेश होता है। वैसा काम करते हैं।