बीपीएससी ने शिक्षक बहाली फेज टू के उच्च माध्यमिक के नतीजे सोमवार की रात कर दिए जारी

बीपीएससी ने शिक्षक बहाली फेज टू के उच्च माध्यमिक के 19 विषयों के साथ सामाजिक विज्ञान के नतीजे सोमवार की रात जारी कर दिए। कुल 29094 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग ने सोमवार की देर रात बांग्ला, मैथिली, पाली, प्राकृत, भौतकी, गणित, मगही, भोजपुरी, रसायन, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, बॉटनी, इतिहास, उद्यमिता, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, जंतुविज्ञान और संस्कृत का परिणाम घोषित किए हैं। वहीं सामाजिक विज्ञान में 8196 अभ्यर्थी का रिजल्ट भी जारी किया गया है। अब तक कुल 68558 सफल अभ्यर्थियों के परिणाम जारी किए गए हैं।

आयोग के मुताबिक 30 दिसंबर तक सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। सभी शिक्षकों को जिला का भी आवंटन किया जा रहा है। सोमवार से ही अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हो गई है। सोमवार को पहले दिन पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई वहीं आज यानी मंगलवार से दूसरे चरण में मध्य विद्यालय के लिए सफल हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी।

 

बीपीएससी ने शिक्षक बहाली फेज टू के उच्च माध्यमिक के नतीजे सोमवार की रात कर दिए जारी