3 अगस्त को मणिपुर में फिर से हथियारों की लूट हुई, भीड़ ने IRB मुख्यालय पर धावा बोला

3 अगस्त को मणिपुर में फिर से हथियारों की लूट हुई, भीड़ ने IRB मुख्यालय पर धावा बोला

3 अगस्त को मणिपुर में फिर से हथियारों की लूट हुई, भीड़ ने IRB मुख्यालय पर धावा बोला

 

मणिपुर में सरकारी खतरनाक हथियारों की लूट का सिलसिला अभी तक जारी है। बिष्णुपुर में तीन अगस्त को पांच सौ लोगों की भीड़ ने इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) के मुख्यालय पर हमला करके वहाँ के शस्त्रागार से कई घातक हथियार लूट लिए।

अब लूट से संबंधित कुछ रिकॉर्ड सामने आए हैं जो बताते हैं कि भीड़ ने सैकड़ों नहीं बल्कि सैकड़ों घातक हथियारों और हजारों कारतूस लूट लिए हैं। इंसास राइफले और एके सीरीज भी इसमें शामिल हैं। टीवी-9 भारतवर्ष को मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, 3 अगस्त को भी राज्य के बिष्णुपुर जिले में करीब 500 लोगों की भीड़ ने मुख्यालय पर हमला बोला था। बहुत से लोग पैदल थे, जबकि कुछ लोग बाइक और छोटी गाड़ियों पर थे। बिष्णुपुर जिले में इंडियन रिजर्व बटालियन मुख्यालय के क्वार्टर मास्टर ओ परमानंद सिंह ने मोरंग पुलिस को लिखे पत्र में बताया कि भीड़ में शामिल लोग शस्त्रागार के दो दरवाजों को तोड़ते हुए कई घातक हथियार लूट कर भाग गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गार्डों ने आंसू गैस के 20 गोले छोड़े और 327 राउंड फायरिंग की। लेटर के साथ-साथ परमानंद ने लूटे गए हथियारों की पूरी जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि भीड़ ने शस्त्रागार से 57 प्रकार के हथियार और विस्फोटक सामग्री चुरा लिए हैं। इनमें 25 इंसास राइफल, तीन घातक राइफल, तीन एक्सकैलिबर राइफल और एक एके राइफल हैं।

Reported by  Lucky Kumari

3 अगस्त को मणिपुर में फिर से हथियारों की लूट हुईभीड़ ने IRB मुख्यालय पर धावा बोला