सड़क हादसे में चार लोगों की हो गई दर्दनाक मौत

रांची में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में कार पर सवार चार लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र स्थित बरियातू बस्ती की है।

बुधवार की देर रात काफी तेज गति से जा रही कार ने बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने वाले रूट पर स्थित बरियातू बस्ती के पास बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी। लोगों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया था। बिजली के पोल से टकराने के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गई और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।

 

सड़क हादसे में चार लोगों की हो गई दर्दनाक मौत