बिहार में बेखौफ अपराधी किसी की भी हत्या करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों शराब माफिया ने कार से कुचलकर दारोगा की हत्या कर दी थी अब छपरा में बदमाशों ने बाइक से रौंद कर एक होमगार्ड जवान की जान ले ली। घटना सोनपुर-छपरा हाईवे पर नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज बाजार के अब्दुलही गांव की है।
होमगार्ड जवान की पहचान शिवमंगल सिंह के रूप में हुई है। रविवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाश नयागांव से सोनपुर की तरफ जा रहे थे। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नयागांव थाने की पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने तीनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी। भागने के दौरान बदमाशों ने होमगार्ड जवान शिवमंगल सिंह को रौंद डाला।
इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से नीचे गिर गए। जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया और दो बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड जवान और बदमाश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की मौत हो गई।