नीतीश को संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर आरजेडी का आया रिएक्शन

बिहार की सियासत में  फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा- नाराज नीतीश कुमार को कांग्रेस ने मना लिया है और नीतीश कुमार की राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात हुई है। नीतीश को संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर आरजेडी का रिएक्शन आया है।

नीतीश को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर लालू-तेजस्वी के करीबी आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार को अगर इंडी गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है तो यह खुशी की बात है लेकिन ये इंडी गठबंधन का जो शीर्ष नेतृत्व है वो तय करेगा कि संयोजक कौन बनेगा, इसमें हमलोग क्या कह सकते हैं। लेकिन बिहार को अगर हर पद मिलता है तो यह खुशी की बात है।

19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की बैठक से नाराज होकर निकले नीतीश कुमार को कांग्रेस ने फिर से संयोजक बनाने का लॉलीपॉप दिखाया है। जिसके बाद नीतीश कुमार इंडी गठबंधन के नेताओं से बातचीत करने को तैयार हो गई हैं। हालांकि नीतीश कुमार की लालू -तेजस्वी यादव से नाराजगी की खबरें भी हैं। ऐसे नीतीश को संयोजक बनाए जाने की चर्चा के सवाल पर आरजेडी के सुर बदल गए हैं।

ये वही राजद विधायक हैं जो पिछले दिनों नीतीश कुमार को कंवेनर बनाने के साथ ही प्रधानमंत्री पद का प्रबल उम्मीदवार बता रहे थे। कई ऐसे मौके आए जब लालू के करीबी विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण मौजूद हैं। आरजेडी की तरफ से कई बार इस तरह का लॉलीपॉप सीएम नीतीश को दिखाया गया लेकिन अब आरजेडी कह रही है कि यह तो गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा।

नीतीश को संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर आरजेडी का आया रिएक्शन