चुनाव आयोग ने बुलाई सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक

देशभर में लोकसभा का चुनाव  लेकर न सिर्फ राजनीतिक दल बल्कि चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी में लग गया है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने बिहार सहित सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक अगले सप्ताह आयोजित हो सकती है।  उम्मीद ऐसी जताई जा रही है कि यह बैठक 11-12 जनवरी को संभावित है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार इस बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ संभावित तारीखों पर चर्चा होगी। बैठक के  बाद आयोग की टीम बिहार सहित अन्य राज्यों का दौरा करेगी और उसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। फरवरी के पहले पखवारे में चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा कर सकती है।

चुनाव के इस बैठक को लेकर जो बातें निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार 2019 की तुलना में थोड़ा पहले चुनाव की घोषणा हो सकती है। उम्मीद है कि इस बार फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर 10 मार्च के पहले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।2019 में 10 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई थी। इस बार  होली का पर्व मार्च के अंतिम सप्ताह में है और इसको ध्यान में रखकर तारीखें तय होंगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि -इस बार अप्रैल में ही चुनाव के तीन चरण हो सकते हैं। हालांकि , इस पर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग को ही लेना है।

चुनाव आयोग ने बुलाई सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक