अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक दुकान में ठोकर मार दिया, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

हाजीपुर महनार मुख सड़क मार्ग पर चेचर चौक के पास अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक गुमटी नुमा दुकान में ठोकर मार दिया जिसके कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया है।

बीदुपुर थाने के पुलिस अधिकारी ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जबतक आग पर काबू पाया गया, जबतक गाड़ी जलकर राख हो गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने ले गई है और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे में चारों घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

चेचर चौक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों में 72 वर्षीय राम प्रवेश सिंह और 45 वर्षीय मनोज सिंह के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं। बिदुपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अनियंत्रित स्कार्पियो ने गुमटी नुमा दुकान में ठोकर मार दिया था जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया है।

 

अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक दुकान में ठोकर मार दियाचार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए