ठण्ड बढ़ने से रेल पटरियों के टूटने का भी बढ़ गया खतरा

ठण्ड बढ़ने से रेल पटरियों के टूटने का खतरा भी बढ़ गया।  लूप लाइन में बिछी पुरानी पटरियों पर खतरा ज्यादा है। रेलवे ने इसके लिए पीडब्ल्यूआई विभाग को अलर्ट कर दिया है। साथ ही नाइट पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।  रेलवे इंजीनियर कहते हैं कि सर्दी बढ़ने पर पटरी में टूट की आशंका वैज्ञानिक कारणों से होती है। ऐसे में अब एक ताजा मामला दानापुर रेल मंडल के पटना साहिब रेलवे स्टेशन से निकल कर सामने आया है।

पटना साहिब स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफार्म के नजदीक पटरी में दरार आ गई। पटरी टूटने की खबर से यात्री में भय कामाहौल बन गया।सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर और रेलवे मेंटेन्स की टीम पहुंची। गनीमत रही की इस दौरान इस ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजरने वाली थी। ऐसे में आनन -फानन में इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी गई।

इस दुर्घटना के बाद कोई बड़ी हताहत नहीं हो इसको लेकर पटना साहिब से गुजरने वाली डाउन लाइन ट्रेन के परिचालन को रोका गया। इसके बाद  रेलवे मेंटेन्स की टीम आनन फानन में पटरी को जोड़ने का काम शुरू किया।  इस दौरान आधा घंटा तक कई ट्रेन आउटर पर खड़ी रही। इसके बाद पटरी के दरार को ठीक करने के उपरांत रेलवे ट्रैक पर परिचालन को सामान्य कराया गया। आउटर पर रोकी गई सभी ट्रेनों को बारी बारी से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। पटना साहिब स्टेशन पर खड़े यात्री भी अपने गंतव्य तक जाने वाली ट्रेन पर चढ़ कर रवाना हो गए।

 

ठण्ड बढ़ने से रेल पटरियों के टूटने का भी बढ़ गया खतरा