विमानों की देरी और डायवर्सन से परेशान यात्री बैठे रनवे पर

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की मार विमानों पर पड़ रही है। कोहरे के कारण फ्लाइट लेट होने से यात्रियों को फजीहत उठाना पड़ रहा है।14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था, जिसके बाद नाराज यात्री रनवे पर आकर बैठ गए थे। इसका  वीडियो वायरल होने के बाद विमानन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों से माफी मांगी है।

एयरपोर्ट के रनवे पर बैठे हुए यात्रियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 14 जनवरी को दिल्ली इंडिगो का विमान 6e2195 करीब 18 घंटे लेट हो गया था और बाद से उसे मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था। फ्लाइट लेट होने के बाद उसे डायवर्ट किए जाने से परेशान यात्री रनवे के पास बैठ गए और फ्लाइट के बगल में बैठकर खाना भी खाया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने इसके लिए माफी मांगी है। इंडिगो ने कहा है कि हम 14 जनवरी, 2024 को गोवा से दिल्ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट से जुड़ी घटना से अवगत हैं। दिल्ली में कोहरे के कारण लॉ विजिबिलिटी के कारण हमने उड़ान को मुंबई डायवर्ट कर दिया था, हम इसके लिए माफी मांगते हैं। हम अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए जांच कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी किसी घटना से बचने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।

 

विमानों की देरी और डायवर्सन से परेशान यात्री बैठे रनवे पर