केके पाठक ने 31जनवरी तक छुट्टी पर रहने का लिया फैसला

 बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के एक बार फिर से छुट्टी बढ़ा ली है । केके पाठक ने 31जनवरी तक छुट्टी पर रहने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने की है। उन्होंने कहा है कि इसको लेकर आज यानि गुरूवार को अधिसूचना जारी की जाएगी।

केके पाठक की छुट्टियां 16 जनवरी मंगलवार को खत्म हो रही थी। अटकलें लगाई जा रही थीं कि केके पाठक काम पर लौटेंगे या नहीं। तय हो गया है कि उन्होंने एक बार फिर से अपनी छुट्टियां बढ़ा ली हैं। पाठक अगले महीने यानि फरवरी में वापस से अपना पद संभाल सकते हैं। इनकी गैरमौजूदगी में विभाग का काम पहले की तरह ही चलता रहेगा।

केके पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर चल रहे हैं। पहले उन्होंने 14 जनवरी तक के लिए छुट्टी ली, फिर 16 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाई थी। जिसके बाद इसको लेकर तरह -तरह की खबरें भी सुर्ख़ियों में रही। इसके बाद अब एक बार फिर से उन्होंने अपनी छुट्टी बढ़ावा ली है। पाठक इस पुरे महीने छुट्टी पर रहेंगे।

1990 बैच के आईएएस केके पाठक अपने सख् तेवर के लिए जाने जाते हैं। जून 2023 में केके पाठक ने बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का चार्ज लिया था। इसके बाद लगातार एक के बाद एक फैसलों की वजह से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके नेतृत्व में राज्य में सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े दो लाख से अधिक शिक्षकों के पद को भरा गया।

केके पाठक की गैरमौजूदगी की वजह से नवनियुक्ति शिक्षकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया लटक गयी है। मकर संक्रांति के दिन यानी 15 जनवरी से ही सॉफ्टवेयर के जरिए नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग होनी थी। रेंडमाइजेशन से स्कूलों का आवंटन किया जाना था लेकिन अब टीचर्स का इंतजार लंबा होता जा रहा है। पाठक की गैरमौजूदगी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का कामकाज देखने की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को दिया गया है।

केके पाठक ने 31जनवरी तक छुट्टी पर रहने का लिया फैसला