दयानिधि ने अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कह दी बड़ी बात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के मंत्री बेटे दयानिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया से करते हुए उसे खत्म करने की बात कही । इस बयान को लेकर पटना की एमपी एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है जिसपर कोर्ट ने आगामी 13 फरवरी को उन्हें सशरीर कोर्ट में उपस्थित होने के कहा है। दयानिधि ने अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बड़ी बात कह दी है।

राम मंदिर को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि हम मस्जिद को तोड़कर उसकी जगह मंदिर बनाने का समर्थन नहीं करते हैं। उदयनिधि ने गुरुवार को कहा कि, ‘ हमारे नेता ने कहा था कि धर्म और राजनीति को न मिलाएं। हम किसी भी मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम उस स्थान पर मंदिर बनाने का समर्थन नहीं करते हैं, जहां एक मस्जिद को ध्वस्त किया गया था।’

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। सभा में मौजूद लोगों से कहा था कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते, उन्हें खत्म करना होता है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है। सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उसे खत्म कर देना चाहिए।

 

दयानिधि ने अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कह दी बड़ी बात